गुवाहाटी, 16 अगस्त (भाषा) असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राज्य की बांग्लादेश सीमा पर पुलिस द्वारा बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजे जाने के लिए बार-बार चलाए जा रहे अभियानों के बाद प्रभावी सीमा प्रबंधन के वास्ते कदम उठाने का आग्रह किया।
शाह को लिखे पत्र में सैकिया ने कहा कि राज्य सरकार ने कई अवसरों पर ऐसे अभियानों और बिना वैध दस्तावेज वाले बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजे जाने की बात स्वीकार की है, जिससे सीमा प्रबंधन व्यवस्था और वर्तमान समन्वय तंत्र की प्रभावशीलता पर गंभीर सवाल उठते हैं।
आधिकारिक बयानों के अनुसार, 10 मई को बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजे जाने संबंधी ‘‘नई रणनीति’’ की घोषणा की गई थी और तब से गहन अभियान चलाए जा रहे हैं।
सैकिया ने पत्र में कहा कि असम-बांग्लादेश सीमा के 267.5 किलोमीटर लंबे हिस्से पर बीएसएफ की तैनाती के बावजूद घुसपैठ एक गंभीर चुनौती बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इस तरह के अभियान राज्य और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय के अभाव को दर्शाते हैं।
भाषा
शफीक माधव
माधव