एटा (उप्र) 16 अगस्त (भाषा) एटा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में चेहल्लुम का जुलूस देखकर लौट रहे दो युवकों को भीड़ ने चोर समझकर बेरहमी से पीट दिया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि घटना के दौरान गश्त कर रही पुलिस की टीम शोर-शराबा सुनकर घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को किसी तरह भीड़ से बचाकर थाने ले आई।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात हुई इस घटना में कुछ ही देर बाद करीब 250 लोग थाने पहुंचे और आरोपियों को सौंपने की मांग करने लगे।
अधिकारियों ने कहा कि पुलिस के इनकार करने पर भीड़ भड़क उठी और थाने पर पथराव करने लगी।
उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस की स्कॉर्पियो कार क्षतिग्रस्त हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
भीड़ द्वारा पीटे जाने से घायल हुए युवक फहीम ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार फिरोज के साथ चेहल्लुम का जुलूस देखने गया था, लौटते समय अघटिया गांव के पास भीड़ ने दोनों को रोक लिया और चोर बताकर लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा, “हम लोग बार-बार चोर होने से इनकार करते रहे, लेकिन भीड़ ने एक न सुनी।”
इस दौरान गश्त कर रही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवकों को किसी तरह बचाकर थाने ले आई।
हालांकि, थाने पहुंचने के बाद उग्र भीड़ ने न सिर्फ पथराव किया बल्कि घायलों को छुड़ाने पहुंचे उनके परिजनों को भी पीट दिया।
स्थिति बिगड़ते देख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्याम नारायण सिंह, अन्य पुलिस अधिकारियों और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
गांववालों ने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया और आंसू गैस छोड़ी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजकुमार सिंह ने बताया कि घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।
सिंह ने बताया कि पुलिस ने पांच नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट व हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात करके स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब