22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

एनएसयूआई की गोवा इकाई के अध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया

Newsएनएसयूआई की गोवा इकाई के अध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया

पणजी, 16 अगस्त (भाषा) एनएसयूआई की गोवा इकाई के अध्यक्ष नौशाद चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर पर 14 अगस्त को विपक्षी पार्टी के कार्यालय में उनके साथ दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है।

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के अध्यक्ष वरुण चौधरी को शुक्रवार को दी गई अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि यह घटना यहां कांग्रेस कार्यालय के दरवाजे पर उस समय घटी जब वह ‘वोट चोरी’ पर एक निर्धारित विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में वहां पहुंचे थे।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पाटकर ने चौधरी को एनएसयूआई की गतिविधियों के लिए विश्वास में नहीं लेने पर अपशब्द कहे और धक्का दिया।

चौधरी ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘उन्होंने मुझे सीढ़ियों पर धक्का दिया, मुझ पर हमला किया और मेरी शर्ट का कॉलर पकड़ लिया।’’

शिकायत में उन्होंने दो प्रत्यक्षदर्शियों का भी हवाला दिया, जिनमें कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमाकांत खलप के पुत्र श्रीनिवास खलप भी शामिल हैं।

उन्होंने दावा किया कि एनएसयूआई की गोवा इकाई की सचिव वैष्णवी भारद्वाज भी कथित हमले के दौरान मौजूद थीं।

चौधरी ने पाटकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि एक वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी द्वारा इस तरह की अकारण आक्रामकता और अभद्र भाषा का प्रयोग पूरी तरह से अस्वीकार्य है और यह शालीनता, सम्मान और अनुशासन के सिद्धांतों के खिलाफ है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘यदि कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हमारे पास पाटकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।’

संपर्क करने पर पाटकर ने कहा कि वह उचित समय पर इस मुद्दे पर टिप्पणी करेंगे।

See also  खबर भारत मुनीर परमाणु तीन

एनएसयूआई 1971 में स्थापित कांग्रेस की छात्र शाखा है। इसकी वेबसाइट के अनुसार, देश भर के 15,000 कॉलेज में एनएसयूआई के 40 लाख सदस्य हैं।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles