31.8 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

विदेश सचिव मिसरी रविवार को नेपाल पहुंचेंगे

Newsविदेश सचिव मिसरी रविवार को नेपाल पहुंचेंगे

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 16 अगस्त (भाषा) भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी कनेक्टिविटी, विकास सहयोग और आपसी हित के अन्य मामलों पर चर्चा करने के लिए नेपाल की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रविवार को काठमांडू पहुंचेंगे। यह घोषणा शनिवार को की गई।

भारत के विदेश सचिव मिसरी अपने नेपाली समकक्ष अमृत बहादुर राय के निमंत्रण पर नेपाल की यात्रा पर आ रहे हैं। मिसरी हिमालयी राष्ट्र नेपाल में उच्च-स्तरीय गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे।

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मिसरी की यात्रा के दौरान, दोनों विदेश सचिव नेपाल-भारत साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। इसमें कनेक्टिविटी, विकास सहयोग और आपसी हित के अन्य मामलों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।’’

मिसरी अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद 18 अगस्त को काठमांडू से रवाना होंगे।

नयी दिल्ली में, विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘पड़ोसी-प्रथम नीति’ के तहत भारत नेपाल के साथ अपने संबंधों को अत्यधिक महत्व देता है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘विदेश सचिव की आगामी यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को जारी रखेगी और हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने का एक अवसर होगी।’

मामले से परिचित लोगों ने बताया कि काठमांडू में मिसरी की मुलाकातों का मुख्य जोर नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली की अगले महीने नयी दिल्ली यात्रा की तैयारी पर होगा।

राजनयिक सूत्रों के अनुसार, ओली के 16 सितंबर के आसपास भारत आने की संभावना है। हालांकि, आधिकारिक घोषणा अभी होनी बाकी है।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

See also  ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत विरोधी सामग्री फैलाने वाले 1,400 से अधिक ‘यूआरएल’ ब्लॉक किये गए: वैष्णव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles