25.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

दिल्ली पुलिस आत्मनिर्भर बने, प्रौद्योगिकी अपनाए एवं जनविश्वास जीते: पुलिस आयुक्त

Newsदिल्ली पुलिस आत्मनिर्भर बने, प्रौद्योगिकी अपनाए एवं जनविश्वास जीते: पुलिस आयुक्त

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) दिल्ली के पुलिस आयुक्त एस.बी.के. सिंह ने पुलिस बल के लिए तीन मुख्य क्षेत्र – आत्मनिर्भरता, प्रौद्योगिकी का उपयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का प्रोत्साहन- को रेखांकित किया है जिन पर विशेष तवज्जो होगी।

लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये संबोधन से प्रेरणा लेते हुए पुलिस आयुक्त ने शुक्रवार को जनता के साथ विश्वास की खाई को पाटने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘कड़ी मेहनत के बावजूद, कहीं न कहीं हम लोगों का विश्वास उस तरह से नहीं जीत पाए हैं जैसा हमें जीतना चाहिए था। प्रत्येक पुलिसकर्मी को ‘शासक भाव’ (शासक की मानसिकता) से ‘सेवा भाव’ (सेवा की भावना) की ओर मुड़ने की आवश्यकता है।’’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नागरिकों को बिना किसी हिचक के पुलिस से संपर्क करने का आत्मविश्वास होना चाहिए।

यहां जय सिंह रोड स्थित पुलिस मुख्यालय लॉन में आयोजित समारोह में सिंह ने अधिकारियों, कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई दी तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान घटना मुक्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की सराहना की।

अपने संबोधन में, पुलिस प्रमुख ने तीन प्रमुख क्षेत्रों- ‘आत्मनिर्भरता’, प्रौद्योगिकी का उपयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने पर जोर दिया – तथा कहा कि इन्हें बल की सभी इकाइयों में ‘मिशन मोड’ में लागू किया जाना चाहिए।

आत्मनिर्भरता के विषय पर, सिंह ने सभी इकाइयों को कमांडो, बम निरोधक दस्तों और संचार उपकरणों जैसी विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए बाहरी एजेंसियों पर निर्भरता कम करने के लिये 15 दिनों के भीतर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

See also  पाकिस्तान के लोगों को आतंकवाद को खत्म करने के लिए आगे आना चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी

प्रौद्योगिकी की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल को निगरानी प्रणालियों, साइबर अपराध रोकथाम, ड्रोन-रोधी उपायों एवं आतंकवाद-रोधी तैयारियों जैसे क्षेत्रों में और आगे बढ़ना होगा।

उन्होंने कहा कि अध्ययन के लिए समर्पित समितियां गठित की जाएंगी और एक महीने के भीतर सिफारिशें प्रस्तुत की जाएंगी।

स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के आह्वान का उल्लेख करते हुए, सिंह ने कर्मियों से व्यक्तिगत और संगठनात्मक, दोनों स्तरों पर इस सिद्धांत को अपनाने का आग्रह किया तथा आपसी ईर्ष्या के प्रति आगाह किया।

सिंह ने इस अवसर पर विशिष्ट और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित 18 दिल्ली पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को भी बधाई दी।

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles