नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘‘किंग’’ की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे।
फिल्म ‘‘किंग’’ की शूटिंग के दौरान खान घायल हो गए थे, इसलिए फिल्म निर्माताओं ने पिछले महीने फिल्म की शूटिंग रोक दी थी।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘‘किंग’’ में सुहाना खान भी नजर आएंगी।
शाहरुख ने शनिवार शाम को अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के साथ ‘एक्स’ पर अपना लोकप्रिय ‘आस्कएसआरके’ सेशन आयोजित किया। इस सेशन के दौरान खान अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स से पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं।
इस सेशन में एक प्रशंसक ने खान से पूछा, ‘‘आपकी अगली फिल्म कब आ रही है?’’ शाहरुख ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ है और वह जल्द ही दोबारा से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ अच्छे शॉट लगाए… जल्द ही फिर से शुरू करूंगा। सिर्फ लेग शॉट, फिर ऊपरी बॉडी पर आऊंगा… इंशाअल्लाह जल्दी से पूरा कर लूंगा। सिद्धार्थ आनंद इसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’
अभिनेता ने बताया कि वह फिलहाल फिल्म के लिए अपनी संवादों का अभ्यास करने में व्यस्त हैं।
भाषा
प्रीति माधव
माधव