गुरुग्राम, 16 अगस्त (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में 25 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि समीर की कथित तौर पर इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि वह दिसंबर 2023 में महिला की बेटी सुनैना कुमारी (21) के साथ भाग कर शादी कर ली थी।
उन्होंने बताया कि जुलाई में उसका शव गुरुग्राम जिले के सोहना कस्बे के पास अरावली पहाड़ियों में मिला था।
पुलिस ने बताया कि वे दोनों उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के कटघरा शंकर गांव के रहने वाले थे और फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके में रहते थे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान नूह जिले के महेश कुमार (35), मऊ के रामसदन उर्फ विक्की (38) और लीला देवी (कुमारी की मां) तथा राजस्थान के तिजारा जिले के अलीम खान (29) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य आरोपी सुनैना का भाई सोनू अब भी फरार है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
भाषा शुभम रंजन
रंजन