अलीगढ़ (उप्र), 16 अगस्त (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन ने शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) का दौरा किया और हाल में हुई फीस वृद्धि के विरोध में आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों का समर्थन किया।
सुमन ने सर सैयद गेट के बाहर विद्यार्थियों से मुलाकात की और एएमयू अधिकारियों से बातचीत शुरू करने की अपील की।
सांसद सुमन ने पत्रकारों से बातचीत में विश्वविद्यालय प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा,‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विश्वविद्यालय के किसी भी वरिष्ठ पदाधिकारी ने अब तक प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों से बातचीत शुरू करने का प्रयास नहीं किया है।’’
उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य संवाद कौशल को विकसित करना है और एएमयू के लिए कई वर्षों तक छात्र संघ चुनाव कराने से बचने का भी कोई कारण नहीं है।
विश्वविद्यालय के नियमानुसार राजनीतिक नेताओं का परिसर में प्रवेश पर रोक है जिसके सुमन को परिसर में प्रवेश से रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते हैं, लेकिन उनकी पार्टी ‘यदि आवश्यक हुआ तो संसद में इस मुद्दे को उठाने में संकोच नहीं करेगी।’
सपा सांसद ने विद्यार्थियों को अपना नैतिक समर्थन देते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए है।
इस बीच, एक मेडिकल टीम ने आमरण अनशन पर बैठे दो विद्यार्थियों की जांच की। छात्र विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद द्वारा मौजूदा विद्यार्थियों के लिए 20 प्रतिशत तक की फीस वृद्धि के फैसले का विरोध कर रहे हैं। विश्वविद्यालय का दावा है कि यह कदम चरणों में लागू किया जाएगा।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार