27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

‘द डेविल’ की रिलीज में पूरा सहयोग करूंगा: अभिनेता दर्शन

News'द डेविल' की रिलीज में पूरा सहयोग करूंगा: अभिनेता दर्शन

बेंगलुरु, 16 अगस्त (भाषा) कन्नड़ अभिनेता दर्शन ने शनिवार को कहा कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘द डेविल’ की रिलीज के लिए ‘पूरी तरह से सहयोग’ करेंगे।

दर्शन ने भरोसा दिलाया कि उनके ‘सेलिब्रिटी’ भी उनके इस निर्णय में उनके साथ खड़े रहेंगे। दर्शन अपने प्रशंसकों को ‘सेलिब्रिटी’ कहते हैं।

अभिनेता का यह संदेश उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ के माध्यम से साझा किया।

प्रकाश वीर निर्देशित ‘द डेविल’ का पहला गाना 15 अगस्त को रिलीज होना था, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने दर्शन की जमानत रद्द कर दी, जिसके बाद अभिनेता को एक दिन पहले (14 अगस्त को) ही हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद फिल्म की रिलीज से जुड़ी योजनाओं को कथित तौर पर स्थगित कर दिया गया।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल

See also  Startek Recognized by Great Place To Work® India among India's Best Companies To Work For 2025

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles