तिरुवनंतपुरम, 17 अगस्त (भाषा) प्रसिद्ध वृत्तचित्र निर्माता राकेश शर्मा को 22 से 27 अगस्त तक यहां आयोजित होने वाले 17वें अंतरराष्ट्रीय वृत्तचित्र और लघु फिल्म महोत्सव (आईडीएसएफएफके) में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना गया है।
कार्यक्रम के आयोजक केरल राज्य चलचित्र अकादमी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुरस्कार में दो लाख नकद, प्रशस्ति पत्र और एक प्रतिमा प्रदान की जाएगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि शर्मा को भारत में वृत्तचित्र क्षेत्र में बदलाव लाने में उनके योगदान तथा सामाजिक न्याय के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए इस सम्मान के लिए चुना गया है।
शर्मा की 2004 में बनी वृत्तचित्र ‘फाइनल सॉल्यूशन’ को काफी पसंद किया गया था। यह 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित है। शर्मा को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जा चुके हैं।
भाषा शोभना रंजन
रंजन