त्रिशूर (केरल), 17 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस और वामपंथी दलों द्वारा लगाए गए मतदाता सूची में हेरफेर के आरोपों का जवाब देने की उन्हें कोई जरूरत नहीं है और भारत निर्वाचन आयोग उन्हें इस संबंध में जवाब देगा।
गोपी ने कहा कि वह एक मंत्री हैं और अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रहे हैं।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने उन लोगों को ‘‘वानर’’ भी कहा जिन्होंने उन पर मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोप लगाए हैं।
गोपी ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग इन आरोपों का जवाब देगा। निर्वाचन आयोग को ही जवाब देना चाहिए… मैं एक मंत्री हूं। मैं अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रहा हूं। वरना, जब वे इस मामले को उच्चतम न्यायालय ले जाएंगे तो उन्हें जवाब मिल जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि जिन ‘‘वानरों’’ ने ये आरोप लगाए हैं, वे भी जवाब पाने के लिए वहां जा सकते हैं।
यह पहली बार है जब गोपी ने पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के सिलसिले में अपने और भाजपा के खिलाफ लगे, मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोपों का जवाब दिया।
सुबह केंद्रीय मंत्री ने कोच्चि राज्य के पूर्व शासक शक्थान थंपुरन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
कांग्रेस ने पिछले हफ्ते गोपी पर नए आरोप लगाते हुए उन पर 2024 के आम चुनाव के दौरान त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल होने के लिए झूठा घोषणापत्र जमा करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस ने अभिनेता से नेता बने गोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना