31 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

कर्नाटक में प्लास्टिक निर्माण इकाई में आग: पांच लोगों की मौत; भवन मालिक, बेटा गिरफ्तार

Newsकर्नाटक में प्लास्टिक निर्माण इकाई में आग: पांच लोगों की मौत; भवन मालिक, बेटा गिरफ्तार

बेंगलुरु, 17 अगस्त (भाषा) बेंगलुरु के केआर मार्केट के पास एक प्लास्टिक उत्पाद निर्माण इकाई में लगी भीषण आग के सिलसिले में भवन के मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। आग लगने की इस घटना में एक परिवार को चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने भवन के मालिक बालकृष्णय्या शेट्टी और उसके बेटे संदीप शेट्टी के खिलाफ अनधिकृत निर्माण, सुरक्षा उपायों की अनुपस्थिति और अग्नि सुरक्षा सावधानियों को लागू करने में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया।

शनिवार देर रात करीब ढाई बजे भूतल स्थित गोदाम में लगी आग तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। घटना के दौरान अधिकतर लोग वहां से भागने में कामयाब रहे, लेकिन एक परिवार अंदर फंस गया और उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने घटना में मारे गए लोगों की पहचान मदन सिंह (38), संगीता (33) और उनके दो बच्चों मितेश (सात) और विहान (पांच) तथा उनके पड़ोसी सुरेश कुमार (26) के रूप में की है।

मदन सिंह मूल रूप से राजस्थान के निवासी थे और लगभग 10 वर्षों से उन्होंने इस इमारत को किराए पर लिया था।

वह एक छोटी सी निर्माण इकाई चलाते थे जहां प्लास्टिक के रसोई के सामान के साथ-साथ चटाई और स्टील के रसोई के बर्तन भी बनाए जाते थे। वह इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर रहते थे।

हलासुरु गेट पुलिस ने पिता-पुत्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles