27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी

Newsराजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी

जयपुर, 17 अगस्त (भाषा) राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम तथा कहीं-कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई|

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया राज्य में सबसे अधिक बारिश मसूदा (अजमेर) में 111.5 मिलीमीटर दर्ज की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह 8:30 बजे तक सिरोही जिले के माउंट आबू में पिछले 24 घंटों में 106 मिमी, अजमेर के किशनगढ़ में 80 मिमी और अजमेर के नसीराबाद में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर लगातार कम दबाव के बन रहे एक तंत्र से अगस्त के अंतिम सप्ताह में राज्य के अधिकांश हिस्सों में मानसून की सक्रियता बनी रहने और मध्यम से भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

भाषा कुंज शफीक

शफीक

See also  CFI to Host Flagship Conference on 'Redefining India's Infrastructure Growth: Next Gen Solutions for a Viksit Bharat' on June 20 in New Delhi

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles