(कुणाल दत्त)
नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) एनसीसी का 20 कैडेट का एक नवगठित दल मानसून के बाद एक साहसिक पर्वतारोहण अभियान पर रवाना होगा, जिसमें वह उत्तर भारत में एक चोटी पर चढ़ने का प्रयास करेगा। कोर के महानिदेशक ने यह जानकारी दी।
एनसीसी ने जिन दो चोटियों को शॉर्टलिस्ट किया है उनमें हिमाचल प्रदेश में माउंट युनम (6,111 मीटर) और उत्तराखंड में माउंट शालंग धुरा (5,678 मीटर) शामिल हैं।
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘दो चोटियों में से एक का चयन मौसम की स्थिति के आधार पर किया जाएगा। टीम में पुरुष और महिला कैडेट की संख्या बराबर है। इस मिशन का उद्देश्य युवाओं में साहसिक भावना को बढ़ावा देना है।”
एनसीसी की स्थापना 1948 में हुई थी।
इस साल मई की शुरुआत में, एनसीसी के एक अभियान दल ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी।
सिंह ने कहा, ‘अब हम अगले अभियान की योजना बना रहे हैं। फिलहाल हमें चोटी के चयन को अंतिम रूप देना है। संभव है कि वह चोटी हिमाचल प्रदेश के लाहौल में स्थित माउंट युनम या उत्तराखंड स्थित माउंट शालंग धुरा होगी।’
उन्होंने कहा कि एनसीसी की एक टीम पहले भी माउंट युनम पर चढ़ाई कर चुकी है, लेकिन माउंट शालंग धुरा पर चढ़ने का कैडेट का यह ‘पहला प्रयास’ होगा।
उन्होंने कहा कि वर्षा और मौसम से संबंधित अन्य स्थितियों के आधार पर इसके सितंबर के अंत या अक्टूबर में शुरू होने की संभावना है।
एनसीसी महानिदेशक ने कहा कि कोर ने इस आगामी अभियान के लिए पहले ही एक टीम तैयार कर ली है।
उन्होंने बताया कि लगभग पंद्रह दिन पहले, अपने-अपने निदेशालयों द्वारा चुने गए लगभग 150 कैडेट दिल्ली आए थे और उसी सूची में से 20 कैडेट का चयन किया गया।
एनसीसी के देश भर में 17 निदेशालय हैं जिनकी कुल स्वीकृत संख्या 20 लाख है।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश