बेगा (ऑस्ट्रेलिया), 17 अगस्त (भाषा) भारत की युवा स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह रविवार को यहां एनएसडब्ल्यू स्क्वाश बेगा ओपन के फाइनल में मिस्र की प्रतिद्वंद्वी हबीबा हानी के खिलाफ रिटायर्ड हर्ट हो गईं।
शीर्ष वरीयता प्राप्त 17 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी उस समय रिटायर्ड हर्ट हुईं जब वह 1-2 से पिछड़ रही थीं और दूसरी वरीयता प्राप्त हबीबा हानी के खिलाफ चौथे गेम में 4-10 से पिछड़ रही थीं। इससे स्कोर 9-11, 11-5, 11-8, 10-4 मिस्र की खिलाड़ी के हक में रहा।
अपना पहला विश्व टूर्नामेंट फाइनल खेल रही अनाहत ने पहला गेम 11-9 से जीत लिया लेकिन हानी ने वापसी करते हुए अगले दो गेम 11-5 और 11-8 से जीत लिए।
अनाहत ने शनिवार को मिस्र की नूर खफागी की कड़ी चुनौती को पार करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द