27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

झारखंड : प्रेमिका के परिवार के सदस्यों ने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या की, शव रेल पटरी पर फेंका

Newsझारखंड : प्रेमिका के परिवार के सदस्यों ने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या की, शव रेल पटरी पर फेंका

मेदिनीनगर, 17 अगस्त (भाषा)झारखंड के पलामू जिले में 22 वर्षीय एक युवक की उसकी प्रेमिका के परिवार के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया ताकि इसे दुर्घटना का रूप दिया जा सके। उसने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से शव क्षत विक्षत हो गया।

पुलिस ने बताया कि मामले के सिलसिले में उसकी प्रेमिका के परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

उसने बताया कि अमरेन्द्र सिंह उर्फ बबलू का क्षत-विक्षत शव शनिवार तड़के मेदिनीनगर के जोगियाही में रेल पटरी के पास मिला।

पुलिस ने बताया कि शुरुआत में इसे दुर्घटना का मामला माना गया, लेकिन पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर शुरू की गई जांच में खुलासा हुअ कि यह हत्या कर शव पटरी पर रखने का मामला है।

उसने बताया कि पीड़ित लड़की के साथ पांच साल से रिश्ते में था और 2022 में लड़की का किसी अन्य व्यक्ति से शादी होने के बाद भी यह रिश्ता जारी रहा।

पुलिस के मुताबिक, लड़की का परिवार शुरू से ही इस रिश्ते के खिलाफ था और इसलिए उसने युवती की दूसरी जगह शादी करा दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त की रात को बबलू कथित तौर पर अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, तभी परिवार के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

See also  'Harmony in Diversity: Promoting Cultural Exchange Through Music'

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने हत्या के बाद शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया।

पुलिस के मुताबिक, उसने अपराध में इस्तेमाल रस्सी, एक गमछा, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles