27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

निर्वाचन आयोग की अक्षमता और पक्षपात पूरी तरह से उजागर हो गया है: कांग्रेस

Newsनिर्वाचन आयोग की अक्षमता और पक्षपात पूरी तरह से उजागर हो गया है: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) कांग्रेस ने “वोट चोरी” के अपने आरोपों को लेकर रविवार को निर्वाचन आयोग की प्रतिक्रिया के बाद पलटवार करते हुए कहा कि आयोग की न केवल “अक्षमता” बल्कि ‘‘पक्षपात’’ भी ‘‘पूरी तरह से उजागर’’ हो गया है।

कांग्रेस ने आयोग के इस दावे को भी हास्यास्पद बताया कि वह सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष के बीच कोई अंतर नहीं करता।

कांग्रेस के आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और दोनों चुनाव आयुक्तों के संवाददाता सम्मेलन के तुरंत बाद पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया क्या आयोग उच्चतम न्यायालय के 14 अगस्त के आदेशों को अक्षरशः लागू करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘आज, श्री राहुल गांधी द्वारा सासाराम से ‘इंडिया’ जनबंधन की मतदाता अधिकार यात्रा शुरू करने के कुछ ही देर बाद, मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों चुनाव आयुक्तों ने यह कहना शुरू किया कि वे सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच कोई अंतर नहीं करते।”

रमेश ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह हास्यास्पद है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने श्री राहुल गांधी के किसी भी तीखे सवाल का सार्थक जवाब नहीं दिया।”

भाषा

जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

See also  Prakash Varma to Inaugurate Creators & Marketers School in Calicut

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles