बेंगलुरु, 17 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के राजधानी शहर में नम्मा मेट्रो की ‘येलो लाइन’ पर ट्रेन सेवाएं सोमवार को सुबह पांच बजे से ही उपलब्ध होंगी। बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने रविवार को यह घोषणा की।
तीन दिन के अवकाश के बाद यात्री यातायात में अनुमानित वृद्धि को देखते हुए, 18 अगस्त को आरवी रोड और डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स बोम्मासंद्रा स्टेशन से पहली ट्रेन सुबह पांच बजे रवाना होगी। बीएमआरसीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘यह विशेष व्यवस्था केवल सोमवार को लागू रहेगी। मंगलवार से सेवाएं नियमित समय सुबह 6.30 बजे से शुरू होंगी।
बयान में कहा गया कि निगम ने मेट्रो यात्रियों से परेशानी मुक्त यात्रा के लिए सुबह की इस सेवा का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
इसमें कहा गया है कि ‘पर्पल’ और ‘ग्रीन’ लाइनों पर रेल सेवायें मौजूदा समय-सारिणी के अनुसार सुबह 4.15 बजे से उपलब्ध रहेंगी।
भाषा सुमित संतोष
संतोष