इरोड, 17 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के इरोड जिले में नहर से 30 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने रविवार को बताया कि शव नहर में तैरते हुए एक सफेद बैग में मिला।
पुलिस के मुताबिक, चिटोडे के पास अट्टायमपलायम के ग्रामीणों ने रविवार सुबह कांजीकोइल नहर में तैरता हुआ एक बैग देखा और अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, बैग बरामद किया और पाया कि व्यक्ति मृत अवस्था में था और उसके सिर पर चोट के निशान थे।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की गई और उसके शव को एक बैग में बांधकर नहर में फेंक दिया गया।
पीड़ित की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस घटना की जांच कर रही है।
भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल
पारुल