मुंबई, 17 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र पुणे शहर में बैनर लगाकर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से लोगों को जागरूक करने और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व करने की अपील गई जिसपर उन्होंने निराशा व्यक्त की।
हजारे ने संवाददाताओं से कहा कि वे जो कर सकते थे, वह कर दिया है और अब समय आ गया है कि युवा उनके काम को आगे बढ़ाएं।
स्थानीय कार्यकर्ता समीर उत्तरकर के नाम वाले बैनर शहर के पाषाण इलाके में लगाए गए हैं।
बैनरों पर लिखा गया है, ‘‘अन्ना, अब तो जाग जाओ। कुंभकर्ण भी रावण और लंका के लिए गहरी नींद से जाग उठा था, तो आप भी देश के लिए ऐसा क्यों नहीं करते?’’
इसमें यह संदेश भी दिया गया कि राष्ट्र दिल्ली के जंतर-मंतर पर हजारे का ‘‘जादू’’ फिर से देखने के लिए उत्सुक है, तथा उनसे कथित चुनावी गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठाने और आंदोलन का नेतृत्व करने का आग्रह किया।
हजारे ने बैनर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘मैंने 10 कानून बनवाए हैं, लेकिन 90 साल बाद भी अगर लोग मुझसे यह उम्मीद करते हैं कि मैं उनके सोते रहने के बावजूद सब कुछ करता रहूं, तो यह उम्मीद गलत है। मैंने जो किया है, उसे युवाओं को आगे बढ़ाना चाहिए।’’
हजारे ने भ्रष्टाचार रोधी आंदोलन का नेतृत्व किया था, जिसकी वजह से सूचना का अधिकार अधिनियम, जन लोकपाल विधेयक और उनके अपने गृहनगर रालेगण सिद्धि में सुधार हुए। उन्होंने युवाओं को याद दिलाया कि केवल स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा थामना पर्याप्त नहीं है।
सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘नागरिक होने के नाते क्या हमारे कोई कर्तव्य नहीं हैं? केवल उंगलियां उठाने से कुछ हासिल नहीं होगा।’’
उन्होंने खेद व्यक्त किया कि ‘‘इतने वर्षों के संघर्ष के बाद भी समाज नहीं जागा है।’’ हजारे ने युवाओं से गांधीवादी आदर्शों को अपनाने और सामाजिक एवं आर्थिक मुद्दों से लड़ने की अपील की।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए मतदाता सूची में अनियमितता, फर्जी मतदान और ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं।
भाषा धीरज नरेश
नरेश