जम्मू, 17 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने रविवार को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल पहुंचकर किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि अब तक मलबे से 61 शव निकाले जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि 14 अगस्त को दोपहर लगभग 12:30 बजे बादल फटने से आई अचानक बाढ़ ने किश्तवाड़ जिले के चिसोटी को तबाह कर दिया। चिसोटी मचैल माता मंदिर के रास्ते में आने वाला एक गांव है। इस घटना में 61 लोगों की मौत हुई और 116 से ज्यादा घायल हो गए।
जीएमसी अस्पताल में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम ने डुल्लू को घायलों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी दी। फिलहाल घायलों की संख्या 50 से ज़्यादा है।
डुल्लू ने संवाददाताओं से कहा, ‘ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस प्राकृतिक आपदा में 61 लोगों की मौत हो गई है। चिसोटी से कुल 116 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है।’
भाषा जोहेब नरेश
नरेश