मुंबई, 17 अगस्त (भाषा) मुंबई में बैंक के 35 वर्षीय एक कर्मी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी बैंक कर्मी ने दवा विक्रेता के प्रतिनिधि से दवा पहुंचाने में हुई देरी के मद्देनजर बहस के बाद ‘एयर गन’ का ट्रिगर दबा दिया था। उसने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी सौरभ कुमार अनिद्रा से पीड़ित है। उसने शुक्रवार आधी रात को लोअर परेल स्थित दवा की दुकान से नींद की दवा मंगवाई थी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात दवाइयां मिलने में देरी को लेकर कुमार और दवा पहुंचाने आए दुकान के प्रतिनिधि के बीच बहस हो गई।
अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी ने दवाइयां लेने से इनकार कर दिया और अपने फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। दवाइयां देने आए व्यक्ति ने बार-बार दरवाजा खटखटाया और घंटी बजाई, जिससे कुमार नाराज हो गया। वह एक एयर राइफल लेकर बाहर आया।’’
उन्होंने बताया कि आरोपी ने ‘एयर गन’ की ट्रिगर उस वक्त दबाई जब दुकान का प्रतिनिधि फ्लैट के दरवाजे की ओर पीठ करके खड़ा था। अधिकारी ने बताया, ‘‘शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने तेज आवाज सुनी और वहां से भाग गया।’’ उन्होंने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया, जिसके बाद एन एम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस के मुताबिक कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि एयर गन में कथित तौर पर कारतूस नहीं थी, लेकिन जब कुमार ने ट्रिगर दबाया तो तेज आवाज हुई।
भाषा धीरज आशीष
आशीष