26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

अमित शाह ने राधाकृष्णन को राजग का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामित किये जाने पर बधाई दी

Newsअमित शाह ने राधाकृष्णन को राजग का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामित किये जाने पर बधाई दी

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग का उम्मीदवार नामित किए जाने पर बधाई दी और कहा कि वह अपने व्यापक अनुभव और बुद्धिमत्ता से निश्चित रूप से उच्च सदन (राज्यसभा ) की प्रतिष्ठा बढ़ाएंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की पृष्ठभूमि वाले तमिलनाडु भाजपा के अनुभवी राजनेता राधाकृष्णन को रविवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामित किया।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री सी. पी. राधाकृष्णन जी को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राजग के उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने पर बधाई।’’

गृह मंत्री ने कहा कि राधाकृष्णन ने एक सांसद और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में संवैधानिक कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शाह ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि आपका विशाल अनुभव और ज्ञान उच्च सदन की प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा और नई उपलब्धियां हासिल करेगा। इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा के संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों का आभार।’’

भाषा संतोष नरेश

नरेश

See also  खबर झारखंड हत्या

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles