27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान में 20 पर्यटकों के वाहन में खराबी के मामले में चार लोगों पर कार्यवाही

Newsरणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान में 20 पर्यटकों के वाहन में खराबी के मामले में चार लोगों पर कार्यवाही

जयपुर, 17 अगस्त (भाषा) राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान में शनिवार शाम 20 पर्यटकों से भरा एक कैंटर बीच रास्ते में खराब हो गया तथा उनके साथ गया गाइड दूसरा कैंटर लाने की बात कहकर उन्हें अकेला छोड़ गया।

इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने तीन कैंटर चालक और गाइड को जांच पूरी होने तक पार्क में प्रतिबंधित किया है।

रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान के उपवन संरक्षक प्रमोद धाकड़ ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना के वीडियो और पर्यटक से सूचना मिलने के बाद यह मामला विस्तृत जाचं के लिये सहायक वन संरक्षक अश्विनी प्रताप को जांच सौंपा गया है।

धाकड़ ने बताया कि इस संबंध में तीन कैंटर चालकों– कन्हैया, शहजाद चौधरी, लियाकत अली एवं गाईड मुकेश कुमार बैरवा को उद्यान में प्रवेश के लिये अग्रिम आदेशों के लिये प्रतिबंधित किया गया है।

उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को जोन नंबर छह में एक कैंटर 20 पर्यटकों को लेकर भ्रमण कराने गया था और बीच रास्ते में खराब होने की वजह से गाइड दूसरा कैंटर लेने मुख्यद्वार की ओर चला गया था जिसमें करीब आधा घंटा का समय लग गया।

उन्होंने बताया कि कैंटर खराब होने और अंधेंरा होने के कारण गाइड एवं पर्यटकों के बीच कहासुनी भी हो गई थी जिसका वीडियो सामने आने और पर्यटक से बातचीत के आधार पर प्रारंभिक जांच में दोषी पाये जाने पर तीन कैंटर चालकों और गाइड के उद्यान में प्रवेश पर प्रतिबंधित किया गया है।

उन्होंने बताया कि ‘वेटिंग कैंटर’ के चालक को समय पर उपलब्ध नहीं होने और एक अन्य कैंटर के चालक को मामले में सहयोग नहीं करने पर जांच पूरी होने तक के लिये पार्क में प्रतिबंधित किया गया है।

See also  देशभर के प्रतिभाशाली छात्र इसरो के ‘युविका’ कार्यक्रम में हुए शामिल : जितेंद्र सिंह

भाषा कुंज

राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles