देहरादून, 17 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बेतालघाट क्षेत्र पंचायत के प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को दो पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की संस्तुति की है।
आयोग ने रविवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने मामले में उत्तराखंड सरकार को बेतालघाट के थानाध्यक्ष अनीश अहमद को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने तथा भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने की संस्तुति की है।
आयोग ने बताया कि उसने यह संस्तुति बेतालघाट में तैनात प्रेक्षक द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर की है।
चौदह अगस्त को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान गोलीबारी हुई थी जिसमें एक व्यक्ति पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश बताते हुए आरोप लगाया कि घटना के दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही।
भाषा दीप्ति
राजकुमार
राजकुमार