हैदराबाद, 17 अगस्त (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने रविवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की विस्तारित शाखा के रूप में काम कर रहा है। उन्होंने आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया के पुनरीक्षण की मांग भी की।
निर्वाचन आयोग की प्रेस वार्ता पर प्रतिक्रिया देते हुए राव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आज की प्रेस वार्ता ने हमारे सामने जवाबों से ज्यादा सवाल खड़े किए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त के स्पष्टीकरण जवाब कम और बहाने ज्यादा लगते हैं।”
बीआरएस नेता ने कहा, “हां। हमें एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) की जरूरत है। लेकिन मतदाता सूचियों के नहीं, बल्कि भारत के निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण की। अब हम केवल एक ही बात स्पष्ट रूप से जानते हैं कि निर्वाचन आयोग, जिसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, राजग की एक विस्तारित शाखा के रूप में काम कर रहा है।”
राव ने सवाल किया कि अगर निर्वाचन आयोग मतदाता सूची में “विसंगतियों” को स्वीकार करता है, तो क्या उसे “अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही” को भी स्वीकार नहीं करना चाहिए?
उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि हम मतदाता सूची के पुनरीक्षण की नहीं, बल्कि निर्वाचन आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया के पुनरीक्षण की मांग करें… प्रक्रिया में आमूलचूल बदलाव की मांग करें, ताकि हम अब भी खुद को लोकतंत्र कहते रह सकें।”
भाषा पारुल राजकुमार
राजकुमार