ब्रिटिश अभिनेता टेरेंस स्टैम्प का 87 साल की उम्र में निधन

0
12

लंदन, 17 अगस्त (एपी) हॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके ब्रिटिश अभिनेता टेरेंस स्टैम्प का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। स्टैम्प ‘सुपरमैन’ शृंखला की फिल्मों में जनरल जॉड की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते थे।

लंदन में जन्मे स्टैम्प ने अपना फिल्मी करियर 1962 में प्रदर्शित ‘बिली बड’ से शुरू किया था, जिसके लिए उन्हें ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। स्टैम्प ने अपने छह दशक के फिल्मी करियर में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किए थे।

एपी

शुभम पारुल

पारुल

See also  Salesforce Deepens Impact in India - Reaches Over $10 Million in Grants, 664K Volunteer Hours, Technology Support

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here