20.5 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

त्रिपुरा: तेलियामुरा ‘रेलवे ट्रैक्शन सब-स्टेशन’ पर बिजली आपूर्ति शुरू

Newsत्रिपुरा: तेलियामुरा ‘रेलवे ट्रैक्शन सब-स्टेशन’ पर बिजली आपूर्ति शुरू

अगरतला, 18 अगस्त (भाषा) त्रिपुरा के खोवाई जिले में तेलियामुरा ‘रेलवे ट्रैक्शन सब-स्टेशन’ (विद्युत कर्षण उपस्टेशन) को बिजली आपूर्ति शुरू होने से त्रिपुरा का रेलवे बुनियादी ढांचा मज़बूत हुआ है। इस कदम से क्षेत्र में इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

‘रेलवे ट्रैक्शन सब-स्टेशन’ एक ऐसा ‘सब-स्टेशन’ होता है जो रेलवे लाइनों को बिजली प्रदान करता है, जिससे इलेक्ट्रिक ट्रेन चलती हैं।

गोमती जिले में उदयपुर ‘रेलवे ट्रैक्शन सब-स्टेशन’ का रविवार को उद्घाटन किया गया, जिससे इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवाओं का मार्ग प्रशस्त हुआ।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) त्रिपुरा में डीजल से चलने वाली ट्रेन सेवाओं की जगह बिजली से चलने वाली ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रहा है।

त्रिपुरा राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (टीएसईसीएल) के प्रबंध निदेशक बिस्वजीत बोस ने कहा, ‘‘खोवाई जिले में तेलियामुरा रेलवे स्टेशन को अब विद्युतीकृत ट्रेन संचालन के दायरे में लाया गया है। रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में तेलियामुरा रेलवे सब-स्टेशन का सफलतापूर्वक उद्घाटन किया गया।’’

बोस ने कहा, ‘‘सुचारू रेल सेवाओं के साथ इस परियोजना से तेलियामुरा और इसके आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति स्थिरता को भी मजबूती मिलने की उम्मीद है, जिससे यात्रियों और निवासियों दोनों को लाभ होगा।’’

यह पहल देश भर में विद्युतीकृत रेलवे संपर्क का विस्तार करने के केंद्र के व्यापक मिशन का हिस्सा है।

कार्यक्रम में टीएसईसीएल के उप महाप्रबंधक कमल कृष्ण दास, वरिष्ठ प्रबंधक उत्पल कर और रेलवे अधिकारी पीसी मीणा उपस्थित थे।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles