31.5 C
Jaipur
Thursday, September 11, 2025

ओडिशा: आय से अधिक संपत्ति के आरोप में इंजीनियर के परिसरों पर छापे

Newsओडिशा: आय से अधिक संपत्ति के आरोप में इंजीनियर के परिसरों पर छापे

भुवनेश्वर, 18 अगस्त (भाषा) ओडिशा सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के आरोप में एक सरकारी इंजीनियर के परिसरों पर सोमवार को तलाश अभियान शुरू किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अंगुल सिंचाई प्रभाग के अधीक्षण अभियंता (एसई) के कार्यालय और आठ स्थानों पर उनसे जुड़े परिसरों पर छापेमारी जारी है।

अधिकारी ने बताया कि ये स्थान भुवनेश्वर, राउरकेला, सुंदरगढ़, अंगुल और गंजाम जिले के पुरुषोत्तमपुर में हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘तीन पुलिस उपाधीक्षक, 10 निरीक्षक, चार सहायक उप-निरीक्षक और अन्य सहायक कर्मचारियों वाली सतर्कता टीम छापेमारी कर रही है। सतर्कता विभाग, सुंदरगढ़ के विशेष न्यायाधीश द्वारा तलाशी वारंट जारी किए जाने के बाद छापेमारी शुरू की गई।’’

भाषा सुरभि शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles