31.5 C
Jaipur
Thursday, September 11, 2025

अमेरिकी ओपन मिश्रित युगल में अल्काराज और राडुकानू का सामना नंबर एक जोड़ी से

Newsअमेरिकी ओपन मिश्रित युगल में अल्काराज और राडुकानू का सामना नंबर एक जोड़ी से

न्यूयॉर्क, 18 अगस्त (एपी) यानिक सिनर को अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल में खेलने के लिए नया जोड़ीदार मिल गया है जबकि एम्मा राडुकानू और कार्लोस अल्काराज़ की जोड़ी पहले दौर में नंबर एक वरीयता प्राप्त टीम का सामना करेगी।

अमेरिकी ओपन मिश्रित युगल टूर्नामेंट मंगलवार से शुरू होगा जिसमें 16 टीम भाग लेंगी। इसके लिए ड्रॉ रविवार को डाले गए। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 10 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी।

शीर्ष वरीयता प्राप्त सिनर अब 10 बार की महिला युगल प्रमुख चैंपियन कैटरीना सिनियाकोवा के साथ जोड़ी बनाएंगे। उन्हें एम्मा नवारो के साथ जोड़ी बनानी थी लेकिन अगले हफ़्ते मैक्सिको के मॉन्टेरी में होने वाले महिला टूर्नामेंट में खेलने के लिए उन्होंने नाम वापस ले लिया।

इस प्रतियोगिता में रविवार को जिन अन्य नई टीमों को जोड़ा गया उनमें दो बार की अमेरिकी ओपन महिला चैंपियन नाओमी ओसाका और गेल मोनफिल्स, कैरोलिना मुचोवा और आंद्रे रुबलेव तथा कैटी मैकनली और लोरेंजो मुसेट्टी शामिल हैं।

अल्काराज़ और राडुकानू दोनों पूर्व अमेरिकी ओपन एकल चैंपियन हैं। उनका सामना जेसिका पेगुला और जैक ड्रेपर की टीम से होगा, जिन्हें संयुक्त एकल रैंकिंग के आधार पर नंबर एक वरीयता दी गई है।

एपी

पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles