23.8 C
Jaipur
Thursday, September 11, 2025

झारखंड: आवासीय विद्यालय के छात्रावास में लगी आग, 25 लड़कियां बाल-बाल बचीं

Newsझारखंड: आवासीय विद्यालय के छात्रावास में लगी आग, 25 लड़कियां बाल-बाल बचीं

लातेहार (झारखंड), 18 अगस्त (भाषा) झारखंड के लातेहार जिले में सोमवार सुबह एक आवासीय विद्यालय के छात्रावास के एक कमरे में आग लग गई। इस घटना में कम से कम 25 छात्राएं बाल-बाल बच गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बरियातू की इन छात्राओं के बिस्तर और अध्ययन सामग्री आग में जलकर नष्ट हो गईं। सुबह करीब छह बजे आग लगने का पता चला।

उन्होंने बताया कि दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने में एक घंटे से ज्यादा का समय लगा।

बरियातू थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘स्थानीय लोगों और छात्रों ने दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में मदद की। छात्रावास के कमरे में रहने वाली सभी 20 से 25 छात्राएं आग लगने की घटना के दौरान शारीरिक प्रशिक्षण के लिए मैदान में थीं। शुरुआती जांच से पता चलता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।’’

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) प्रिंस कुमार ने कहा कि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य में ऐसी घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए हम इमारत में सभी बिजली कनेक्शन की गहनता से जांच कर रहे हैं।’’

विद्यालय के प्रशासन ने बताया कि छात्रावास में कुल 221 छात्राएं रहती हैं।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles