26.8 C
Jaipur
Thursday, September 11, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की फरियाद

Newsउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की फरियाद

गोरखपुर (उप्र), 18 अगस्त (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन के दौरान कई जिलों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी फरियाद सुनीं।

मौके पर मौजूद अधिकारियों को इन समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सबके जीवन में खुशहाली लाने के लिए संकल्पित है और किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी कमजोर वर्ग की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ त्वरित सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

एक बयान के अनुसार जनता दर्शन का आयोजन गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर किया गया और इस दौरान विभिन्न जिलों से आए करीब 200 लोगों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने सबको आश्वस्त किया कि सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी।

सभी के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

जनता दर्शन में एक महिला ने दबंग द्वारा जमीन कब्जा किए जाने की शिकायत की जिस पर मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीन कब्जा की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाए।

जनता दर्शन में हर बार की तरह कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे, मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी।

भाषा जफर शोभना खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles