28.1 C
Jaipur
Wednesday, September 10, 2025

..जब झाड़ू उठाकर देश के सबसे स्वच्छ शहर को बुहारते नजर आए नेता-अफसर

News..जब झाड़ू उठाकर देश के सबसे स्वच्छ शहर को बुहारते नजर आए नेता-अफसर

इंदौर (मप्र), 18 अगस्त (भाषा) देश के सबसे साफ-सुथरे शहर इंदौर में सोमवार को सफाई कर्मियों की छुट्टी के दौरान जन प्रतिनिधियों और सरकारी अफसरों समेत समाज के अलग-अलग तबकों के लोगों ने प्रमुख स्थानों पर झाड़ू लगाई और स्वच्छता के क्षेत्र में जन भागीदारी का संदेश दिया।

गोगा नवमी के अगले दिन शहर के सफाई कर्मियों को हर साल सरकारी अवकाश दिया जाता है।

इंदौर के लोकसभा सदस्य शंकर लालवानी ने शहर के हृदय स्थल राजबाड़ा चौराहे पर झाड़ू लगाई। उन्होंने इस मौके पर कहा, ‘‘इंदौर के हजारों स्वच्छता मित्र (सफाई कर्मी) हर मौसम में अपनी अथक मेहनत से शहर को साफ-सुथरा रखते हैं। उनके अवकाश के दिन हम इंदौरवासी प्रमुख स्थानों पर खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता के क्षेत्र में अपना योगदान देते हैं।’’

लोकसभा सदस्य ने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर के लगातार आठवीं बार देश का सबसे साफ-सुथरा शहर चुने जाने का सबसे बड़ा कारण जन भागीदारी ही है।

इंदौर नगर निगम के ‘स्वच्छता महा-जनभागीदारी अभियान’ के तहत प्रमुख स्थानों पर झाड़ू लगाने वाले नेताओं में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव शामिल थे।

इस मुहिम में स्थानीय विधायकों, पार्षदों और सरकारी अफसरों के साथ ही सामाजिक संस्थाओं और गैर सरकारी संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

भाषा हर्ष गोला

गोला

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles