32.7 C
Jaipur
Wednesday, September 10, 2025

मुंबई की जलमग्न सड़क पर स्कूल बस में फंसे छह बच्चों सहित आठ लोगों को बचाया गया

Newsमुंबई की जलमग्न सड़क पर स्कूल बस में फंसे छह बच्चों सहित आठ लोगों को बचाया गया

मुंबई, 18 अगस्त (भाषा) मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मातुंगा क्षेत्र में एक निजी स्कूल बस जलमग्न सड़क पर फंस गई। बस में छह बच्चे और दो स्टाफ सदस्य सवार थे जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना सोमवार को सुबह की पाली की छुट्टी के बाद घर लौटते समय हुई।

उन्होंने बताया कि आधे घंटे से अधिक समय तक बस पानी में फंसी रही। सूचना मिलते ही मातुंगा पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों व स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में एहतियातन उन्हें मातुंगा पुलिस थाने ले जाया गया। सभी सुरक्षित हैं।

मुंबई पुलिस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर नागरिकों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने और बेहद जरूरी होने पर ही घर से निकलने की अपील की।

पुलिस ने कहा ‘‘हमारे अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह सतर्क हैं। किसी भी आपात स्थिति में 100 / 112 / 103 डायल करें। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।’’

इस बीच, भारत मौसम विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी ‘रेड अलर्ट’ के मद्देनजर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दोपहर बाद चलने वाले सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया।

आईएमडी ने सोमवार को मुंबई और आसपास के इलाकों में कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया, जिसके बाद महानगर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बृहन्मुंबई महानगर पालिक (बीएमसी) ने भी लोगों से अपील की है कि वे केवल आवश्यक कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकलें।

सोमवार को लगातार तीसरे दिन हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया।

भारी बारिश के बाद विभिन्न इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया। अंधेरी सबवे, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स जैसे कुछ निचले इलाकों में कहीं-कहीं पानी जमा हो गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

अधिकारियों और यात्रियों के अनुसार, महानगर की जीवन रेखा मानी जाने वाली उपनगरीय रेल सेवाएं आठ से 10 मिनट के विलंब से चल रही हैं और किसी भी सेवा को स्थगित नहीं किया गया है।

भाषा मनीषा माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles