26.5 C
Jaipur
Wednesday, September 10, 2025

मप्र : कृष्ण जन्माष्टमी पर कुत्ते की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, मामला दर्ज

Newsमप्र : कृष्ण जन्माष्टमी पर कुत्ते की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, मामला दर्ज

इंदौर (मध्यप्रदेश), 18 अगस्त (भाषा) इंदौर में कृष्ण जन्माष्टमी पर एक कुत्ते की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा किए जाने पर एक व्यक्ति के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक जन्माष्टमी के दिन कृष्णकांत मेनारिया नाम के व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया खाते के ‘स्टेटस’ पर ऐसी तस्वीर साझा की जिसमें एक कुत्ते को भगवान कृष्ण के स्वरूप में दिखाया गया था।’’

उन्होंने बताया कि इस शिकायत पर मेनारिया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को जान-बूझकर ठेस पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

भाषा हर्ष शोभना खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles