नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासियों को कथित तौर पर निशाना बनाए जाने के खिलाफ सोमवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
हाथों में तख्तियां लिए तृणमूल सांसदों ने विभिन्न राज्यों में बांग्ला भाषियों के साथ हो रहे कथित भेदभाव के खिलाफ नारे लगाए।
तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषा का अपमान किया जा रहा है। बंगालियों को गिरफ्तार किया जा रहा है, वे कहते हैं कि बांग्ला कोई भाषा नहीं है। हम इसका विरोध कर रहे हैं। हम बांग्ला भाषा का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।’
यह विरोध प्रदर्शन बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मुद्दे पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन से पहले आयोजित किया गया था।
तृणमूल सांसद संसद के मानसून सत्र में इस मुद्दे पर नियमित रूप से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
भाषा
नोमान दिलीप
दिलीप