24.3 C
Jaipur
Wednesday, September 10, 2025

चंदौली में सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, भाई घायल

Newsचंदौली में सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, भाई घायल

चंदौली, 18 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि यह दुर्घटना अलीनगर थानाक्षेत्र के मानस नगर के पास कल रात करीब 12.50 बजे हुई, जब नसीरपट्टन गांव निवासी श्यामधर (35) अपने भाई रामसुधार यादव (45) को एक मोटरसाइकिल पर बैठाकर रेलवे स्टेशन ले जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि गलत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक के चालक ने कथित तौर पर वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और इससे दोनों भाई सड़क किनारे एक नाले में गिर गए।

उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला लेकिन श्यामधर की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वहीं रामसुधार के पैर में फ्रैक्चर हो गया और उन्हें वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि रामसुधार किसी अन्य जिले में बिजली विभाग में उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी परिजनों के आने पर पता चलेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर शोभना अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles