ठाणे/पालघर, 18 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिलों में सोमवार तड़के से हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। क्षेत्र के मुख्य मार्ग घोड़बंदर रोड पर जलभराव हो गया है, जिससे यातायात बाधित हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जलस्तर बढ़ने से भायंदर के चेना पुल पर भी यातायात प्रभावित हुआ, जबकि नवी मुंबई के सेक्टर 28 में ब्लू डायमंड स्क्वायर पर दोपहर के समय एक व्यक्ति नाले में गिर गया और बह गया।
नवी मुंबई नगर निगम आपदा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि नाला में तेज बहाव और लगातार बारिश के कारण स्थानीय अग्निशमन विभाग और पुलिसकर्मियों द्वारा प्रयास करने के बावजूद व्यक्ति का पता नहीं चल पाया।
ठाणे नगर निगम आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा, ‘‘कई इलाकों में बाढ़ आई है, लेकिन अभी तक किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली है।’’
आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि पालघर में भी सुबह से भारी बारिश हो रही है, लेकिन किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) पंकज शिरसाट ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण वरसोवा के कर्पे कंपाउंड और कुछ अन्य स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं, जिससे यातायात बाधित हुआ।
उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को राहत पहुंचाने के लिए सिंगल लाइन यातायात पर नजर रखी जा रही है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ठाणे जिले के संबंध में सोमवार और मंगलवार के लिये ‘रेड अलर्ट’ तथा पालघर के संबंध में मंगलवार के लिये ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने दोनों जिलों के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
नगर निकाय और आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा कि सभी कर्मचारी हाई अलर्ट पर हैं, संवेदनशील स्थानों की निगरानी कर रहे हैं और बचाव कार्यों का समन्वय कर रहे हैं।
भाषा
प्रीति दिलीप
दिलीप