29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

Rajasthan Rain: बादल बरसेंगे आफत की बरसात! आंधी और वज्रपात का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी

Fast NewsRajasthan Rain: बादल बरसेंगे आफत की बरसात! आंधी और वज्रपात का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कमजोर पड़ चुके मानसून की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने वाली है। बीते चौबीस घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।

सर्वाधिक वर्षा चिकली (डूंगरपुर) में 51 मिलीमीटर हुई। इस दौरान सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो तीन दिन राज्य के उदयपुर व जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

Image

वहीं कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है। अगस्त के आखिरी सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में मानसून तंत्र बनने के कारण राज्य के अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने व बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है।

See also  राजस्थान को मिलेगी नई उड़ान, बाड़मेर रिफाइनरी से बदलेगा भविष्य; 90% काम पूरा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles