अहमदाबाद, 18 अगस्त (भाषा) दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा पाया आसाराम राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देश पर सोमवार को चिकित्सा जांच के लिए अहमदाबाद के एक अस्पताल पहुंचा।
वह वर्ष 2013 के बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है और चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत पर है।
राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर पीठ ने 11 अगस्त को आसाराम की अंतरिम जमानत अवधि 29 अगस्त तक बढ़ा दी थी। आसाराम अपने गुरुकुल की नाबालिग शिष्या से बलात्कार करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
उच्च न्यायालय ने आसाराम की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने के साथ अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे चिकित्सकों की एक समिति बनाए जो आसाराम के स्वास्थ्य की जांच करेगी और जमानत की अवधि पूरी होने से दो दिन पहले यानी 27 अगस्त को रिपोर्ट उसके समक्ष पेश करेगी।
अदालत ने अपने आदेश में स्पष्ट किया था कि चिकित्सकों की समिति में हृदय रोग और तंत्रिका तंत्र विशेषज्ञ होने चाहिए।
आसाराम के कानूनी सलाहकार विकास खेमका ने बताया, ‘‘राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार, आसाराम बापू सोमवार को अपनी जांच के लिए मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश हुए। चिकित्सकों की समिति उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए विभिन्न जांच करेगी।’’
उन्होंने बताया कि 86 वर्षीय आसाराम हृदय रोगी हैं और उनकी संपूर्ण स्वास्थ्य जांच आवश्यक है, क्योंकि उनका इलाज करने वाले इंदौर के अस्पताल ने बाईपास सर्जरी की सलाह दी है।
भाषा
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत