अबूजा, 18 अगस्त (एपी) उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में एक नदी में नौका पलटने से कम से कम 40 लोग लापता हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी।
नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने रविवार देर रात एक बयान में कहा कि यह दुर्घटना रविवार को सोकोटो राज्य के गोरोन्यो क्षेत्र में उस समय हुई जब यात्री नौका में सवार होकर बाजार जा रहे थे।
आपातकालीन एजेंसी ने कहा कि केवल 10 लोगों को बचाया जा सका है, तथा टीम क्षेत्र में खोज एवं बचाव कार्य जारी रखे हुए हैं।
बरसात के मौसम में दूरदराज के इलाकों में ऐसी दुर्घटनाएं आम हैं। पिछले महीने, उत्तर-मध्य नाइजीरिया के एक बाजार में यात्रियों को ले जा रही एक नौका पलट गई थी जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई।
एपी नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल