29.4 C
Jaipur
Tuesday, September 9, 2025

नांदेड़ में भारी बारिश के कारण पांच लोग लापता, कई व्यक्ति फंसे : मुख्यमंत्री फडणवीस

Newsनांदेड़ में भारी बारिश के कारण पांच लोग लापता, कई व्यक्ति फंसे : मुख्यमंत्री फडणवीस

मुंबई, 18 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को बताया कि नांदेड़ जिले के मुखेड तालुका में भारी बारिश के कारण पांच लोग लापता हैं और कई अन्य व्यक्ति फंसे हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मुंबई से 600 किलोमीटर से अधिक दूर तालुका में स्थित लेंडी बांध के जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जबकि लातूर, उदगीर और पड़ोसी कर्नाटक से बड़ी मात्रा में इस क्षेत्र में पानी छोड़ा जा रहा है।

लेंडी बांध महाराष्ट्र और तेलंगाना के बीच एक अंतरराज्यीय सिंचाई परियोजना है।

फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कल यहां लगभग 206 मिमी बारिश हुई। परिणामस्वरूप, रावणगांव, भसवाडी, भिंगेली और हसनाल में दैनिक जीवन प्रभावित हुआ है। मुखेड तालुका के रावणगांव में बाढ़ के पानी में 225 लोग फंसे हुए है। वहीं, फंसे हुए कुछ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। शेष नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के प्रयास जारी हैं।’’

मुख्यमंत्री ने बताया कि हसनाल में आठ नागरिकों को बचा लिया गया है, जबकि भसवाडी में 20 लोग फंसे हुए हैं, हालांकि वे सुरक्षित हैं। वहीं, भिंगेली में 40 व्यक्ति फंसे हुए हैं और वे भी सुरक्षित हैं।

उन्होंने बताया कि पांच लोग लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह नांदेड़, लातूर और बीदर (कर्नाटक) के जिलाधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और सभी अधिकारी राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एक-दूसरे के साथ समन्वय कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने दोपहर को मंत्रालय नियंत्रण कक्ष से राज्य भर में बाढ़ और बारिश की स्थिति की समीक्षा की।

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम, एक सैन्य इकाई और एक पुलिस दल समन्वय के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। छत्रपति संभाजीनगर से एक सैन्य इकाई भी भेजी गई है। स्थानीय प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में रहने और लगातार समन्वय करने के निर्देश दिए गए हैं।’’

इससे पहले दिन में नांदेड़ के जिलाधिकारी राहुल कार्डिले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नांदेड़ के मुखेड इलाके में 15 सदस्यों वाली सेना की एक टुकड़ी तैनात की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। मैंने पड़ोसी राज्य तेलंगाना के सिंचाई विभाग के सचिव से फोन पर बात की है और उनसे अनुरोध किया कि वे जरूरत पड़ने पर अपने अधिकार क्षेत्र में पोचम्पाद बांध से पानी छोड़ने का प्रबंध करें। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने रविवार को भारी बारिश के बीच मुखेड तालुका के रावणगांव और हसनाल गांवों में फंसे 21 लोगों को बचाया।’’

भाषा प्रीति दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles