तिरुवनंतपुरम, 18 अगस्त (भाषा) वरिष्ठ पत्रकार मंच, केरल (एसजेएफके) के तत्वावधान में 19 से 21 अगस्त तक यहां वरिष्ठ पत्रकारों का एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
एसजेएफके ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस’ के सभागार में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में 21 राज्यों के लगभग 250 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन 20 अगस्त को सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। उसी दिन एक राष्ट्रीय मीडिया संगोष्ठी का उद्घाटन प्रसिद्ध मीडिया विश्लेषक सेवंती निनान द्वारा किया जाएगा, जबकि केरल मीडिया अकादमी के सहयोग से आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्य के स्थानीय स्वशासन और आबकारी मंत्री एम बी राजेश द्वारा किया जाएगा।
एसजेएफके ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों के इस पहले राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय पेंशन योजना की मांग की जाएगी, क्योंकि विभिन्न राज्यों में सेवानिवृत्त पत्रकारों को मिलने वाले सामाजिक सुरक्षा लाभों में व्यापक असमानताएं हैं।
केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन 21 अगस्त को प्रतिनिधियों के सत्र का उद्घाटन करेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया कि गोवा के पूर्व राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई मुख्य अतिथि होंगे और सत्र को पूर्व मंत्री पी.के. कुन्हालीकुट्टी भी संबोधित करेंगे।
भाषा गोला नेत्रपाल
नेत्रपाल