31.2 C
Jaipur
Monday, September 8, 2025

झारखंड के पलामू में वांछित अपराधी ने आत्मसमर्पण किया

Newsझारखंड के पलामू में वांछित अपराधी ने आत्मसमर्पण किया

मेदिनीनगर (झारखंड), 18 अगस्त (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में तीन दर्जन से अधिक मामलों में वांछित एक अपराधी ने सोमवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेशमा रमेशन ने बताया कि डबलू सिंह उर्फ गौतम कुमार सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर आरोपों सहित कुल 37 मामले दर्ज हैं।

एसपी ने कहा कि वह समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहता था।

उन्होंने बताया कि पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के फुलंग गांव के रहने वाले 48 वर्षीय डबलू सिंह ने दो दशक पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था।

रमेशन ने कहा कि गढ़वा, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची और पूर्वी सिंहभूम जिलों के अपराधी गैंगस्टर के लिए काम कर रहे थे।

जून 2020 में मेदिनीनगर कस्बा थाना क्षेत्र में प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर कुणाल सिंह की हत्या के मामले में आरोपी के तौर पर नामजद होने के बाद से डबलू सिंह फरार था।

भाषा सुमित दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles