31.2 C
Jaipur
Monday, September 8, 2025

कपिल शर्मा के शो में बतौर मेहमान नजर आएंगे पेटीएम के संस्थापक

Newsकपिल शर्मा के शो में बतौर मेहमान नजर आएंगे पेटीएम के संस्थापक

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा 23 अगस्त को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आएंगे। आगामी शनिवार को प्रसारित होने वाली इस कड़ी का ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया जिससे स्ट्रीमिंग मंच नेटफ्लिक्स पर विजय शेखर शर्मा की पहली उपस्थिति की पुष्टि हुई।

विजय शेखर शर्मा की लोकप्रिय शो में उपस्थिति पेटीएम के पूर्ण भारतीय स्वामित्व में परिवर्तन और लाभप्रदता में वापसी के तुरंत बाद हो रही है। उद्योग से जुड़े लोग इस घटनाक्रम को वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी के लिये एक निर्णायक मौका बता रहे हैं।

एक बयान के अनुसार, यह उपलब्धि पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (पीपीएसएल) को ‘भुगतान एग्रीगेटर’(एक ऐसी सेवा है जो व्यापारियों को विभिन्न भुगतान विधियों -जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग, आदि- को एक ही मंच पर एकीकृत करके भुगतान स्वीकार करने में मदद करती है) के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद मिली है, जो कंपनी के दीर्घकालिक विकास के लिए एक प्रमुख नियामक मंजूरी है।

बाजार पर्यवेक्षकों का मानना है कि पेटीएम उद्यमों और एमएसएमई के लिए भारत का सबसे बड़ा व्यापारी भुगतान मंच बना रहेगा, जिसका क्यूआर कोड भुगतान, साउंडबॉक्स डिवाइस और कार्ड मशीनों में अग्रणी तथा व्यापक व्यापारी नेटवर्क से समर्थित है।

बयान के मुताबिक विश्लेषकों का मानना है कि विजय शेखर शर्मा ने भारत में मोबाइल भुगतान में अग्रणी भूमिका निभाई है, जिससे लाखों छोटे व्यवसायों, रेहड़ी-पटरी वालों और बड़े उद्यमों को डिजिटल लेनदेन को सहजता से स्वीकार करने में मदद मिली है।

इसमें कहा गया है कि इस वर्ष की शुरुआत में विजय शेखर शर्मा ने निपटान प्रक्रिया के तहत स्वेच्छा से लगभग 492 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर सेबी को सौंप दिये थे। यह कदम नियामक मामलों को सुलझाने और अनुपालन-प्रथम संचालन सुनिश्चित करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

पेटीएम पर नजर रखने वाले सूत्रों का कहना है कि कंपनी की हालिया वापसी शर्मा की दृढ़ता और अनुपालन पर केंद्रित उनके ध्यान को दर्शाती है, साथ ही भुगतान समाधानों में नवाचार को भी आगे बढ़ाती है।

एक उद्योग विश्लेषक ने कहा, ‘‘यह एक प्रतीकात्मक क्षण है – जिस संस्थापक ने भारत को मोबाइल भुगतान करना सिखाया, वह अब कंपनी के पुनरुद्धार और भविष्य के विकास का जश्न एक ऐसे मंच पर मना रहा है जो लाखों भारतीयों तक पहुंचता है।’’

नेटफ्लिक्स के इस एपिसोड में विजय शेखर शर्मा की उद्यमशीलता की यात्रा और भारत के डिजिटल भुगतान परिदृश्य को आकार देने में पेटीएम की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालने की उम्मीद है। जानकारों का कहना है कि यह समय ब्रांड के नए विकास चक्र को रेखांकित करता है, आत्मविश्वास को दर्शाता है और पेटीएम के अपने मूल उपभोक्ताओं के साथ गहरे जुड़ाव को और मजबूत करता है।

भाषा

धीरज प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles