28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

ग्लेनमार्क, एलेम्बिक फार्मा, सन फार्मा ने अमेरिका में अपने उत्पाद वापस मंगाए: यूएसएफडीए

Newsग्लेनमार्क, एलेम्बिक फार्मा, सन फार्मा ने अमेरिका में अपने उत्पाद वापस मंगाए: यूएसएफडीए

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) दवा बनाने वाली कंपनियां ग्लेनमार्क, एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स और सन फार्मा विनिर्माण संबंधी समस्याओं के कारण अमेरिका में अपने कुछ उत्पाद वापस मंगा रही हैं।

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने अपनी ताजा प्रवर्तन रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

मुंबई स्थित ग्लेनमार्क अमेरिकी बाजार से दो उत्पाद वापस मंगा रही है। कंपनी की एक अनुषंगी इकाई- ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स इंक, यूएसए हृदय गति रुकने, उच्च रक्तचाप और दिल के दौरे के इलाज में इस्तेमाल होने वाली कार्वेडिलोल टैबलेट को वापस मंगा रही है।

यूएसएफडीए ने कहा कि यह कंपनी कार्वेडिलोल टैबलेट की 17,496 बोतलें भी वापस मंगा रही है।

अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने कहा कि एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स अनिद्रा के इलाज में इस्तेमाल होने वाले डॉक्सेपिन हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल की 9,492 बोतलें वापस मंगा रही है। कंपनी ने इस साल 25 जुलाई में इनकी वापसी शुरू की थी।

न्यू जर्सी स्थित सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज इंक उच्च रक्तचाप के इलाज में इस्तेमाल होने वाली स्पिरोनोलैक्टोन टैबलेट की 11,328 बोतलें वापस मंगा रही है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

See also  Global K-Pop Artist JENNIE Highlights Seoul's Charms: Seoul Tourism Organization Launches Highly Anticipated Global Campaign

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles