शिलांग, 18 अगस्त (भाषा) गत चैम्पियन नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी का सामना डूरंड कप फुटबॉल के पहले सेमीफाइनल में शिलांग लाजोंग एफसी से मंगलवार को होगा ।
विजेता का सामना 23 अगस्त को कोलकाता में विवेकानंद युवा भारतीय क्रीडांगन में होने वाले फाइनल में ईस्ट बंगाल या डायमंड हार्बर एफसी से होगा ।
पिछले साल फाइनल में शिलांग को 3 . 0 से हराने वाली नॉर्थईस्ट ने ग्रुप चरण में लाजोंग को 2 . 1 से हराया था । उसने इस बार क्वार्टर फाइनल में बोडोलैंड एफसी को 4 . 0 से मात दी ।
नॉर्थईस्ट के कप्तान माइकल जबाको ने कहा ,‘‘ हमने अपना शत प्रतिशत दिया है और कल भी ऐसा ही करेंगे । दबाव हमेशा रहता है लेकिन हमें पता है कि उससे कैसे निपटना है ।’’
लाजोंग ने क्वार्टर फाइनल में भारतीय नौसेना एफटी को 2 . 1 से मात दी थी ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर