गुवाहाटी, 18 अगस्त (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि राज्य के कार्बी आंगलोंग जिले में दो संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ ‘मॉर्फीन’ जब्त किया गया है।
शर्मा द्वारा ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में साझा किए गए विवरण के अनुसार, रविवार शाम को यह कार्रवाई की गई।
उन्होंने कहा, ‘‘मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई जारी है। नाका पर जांच के दौरान कार्बी आंगलोंग पुलिस ने दिल्लई तिनियाली में राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर दो मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा।’’
मुख्यमंत्री ने बताया कि तस्करों के पास से एक करोड़ रुपये मूल्य की एक किलोग्राम मॉर्फीन बरामद की गई है।
भाषा प्रीति मनीषा
मनीषा