मुंबई, 18 अगस्त (भाषा) वेल्डिंग इलेक्ट्रोड और एमआईजी तार बनाने वाली कंपनी क्लासिक इलेक्ट्रोड्स (इंडिया) लिमिटेड ने अपने 41.50 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 82-87 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि यह आईपीओ पूरी तरह से 47.71 लाख नए शेयर पर आधारित है। आईपीओ 22 अगस्त को खुलेगा और 26 अगस्त का संपन्न होगा।
इसमें कहा गया, ‘‘ आईपीओ के लिए 82-87 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है।’’
कंपनी के शेयर एनएसई के इमर्ज मंच पर सूचीबद्ध होंगे। शेयर के एक सितंबर को सूचीबद्ध होने की संभावना है।
भाषा निहारिका अजय
अजय