24.7 C
Jaipur
Friday, September 5, 2025

वाईएसआर कांग्रेस उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार राधाकृष्णन का समर्थन करेगी

Newsवाईएसआर कांग्रेस उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार राधाकृष्णन का समर्थन करेगी

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) युवजन श्रमिक रायतु (वाईएसआर) कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन को समर्थन देने का फैसला किया है।

वाईएसआर कांग्रेस के 11 सांसद हैं।

विपक्ष द्वारा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार उतारे जाने के संकेत के बीच, वाईएसआर कांग्रेस के लोकसभा सदस्य एम गुरुमूर्ति ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव में राधाकृष्णन की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी।

राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं।

सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से बात की और सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार के लिए पार्टी का समर्थन मांगा।

वाईएसआर कांग्रेस के लोकसभा में चार और राज्यसभा में सात सदस्य हैं।

वाईएसआर कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग या विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा नहीं है, हालांकि इसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी और आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) भाजपा की प्रमुख सहयोगी है।

राजग को निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत प्राप्त है, जिसमें संसद के दोनों सदनों के सदस्य शामिल हैं। इस वजह से राधाकृष्णन का चुना जाना लगभग तय है।

भाषा आशीष वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles